Sunday, May 11, 2008

स्वागत है आपका अपनी ख़ुद की दुनिया में....

नमस्कार,
आप सभी आगंतुकों का मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ की आपने मेरे ब्लॉग में आने की जहमत उठाई...
दोस्तो, अभी तो ये बस शुरूआत ही है, मैं चाहता हूँ की aane वाले समय में मेरा ब्लॉग एक जाना-पहचाना नाम बन जाए......
मुझे पता है कि आप कि मदद से मैं यह कर पाने में सफल जरूर होऊंगा। मेरा ये ब्लॉग बनाने का एकमात्र उद्देश्य ये है कि, मैं चाहता हूँ कि कम से कम कोई ऐसी जगह उन लोगो कीहोनी चाहिए जो ये समझते हैं की वह सबको समझते है...
बाकि किसी भी जानकारी के लिए आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं....

आपका अपना....
मनीष पाण्डेय
+91-9451444514